Posts

Showing posts from March, 2017

[Patriotic Songs] Hai Preet Jahan Ki Reet Sada - है प्रीत जहाँ की रीत सदा By Mahendra Kapoor

Singer: Mahendra Kapoor Film: Purab Aur Paschim Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Lyrics in Hindi जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने भारत ने मेरे भारत ने  दुनिया को तब गिनती आयी  तारों की भाषा भारत ने  दुनिया को पहले सिखलायी  देता ना दशमलव भारत तो  यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था धरती और चाँद की दूरी का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था सभ्यता जहाँ पहले आयी पहले जनमी है जहाँ पे कला  अपना भारत वो भारत है  जिसके पीछे संसार चला संसार चला और आगे बढ़ा यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया  भगवान करे ये और बढ़े  बढ़ता ही रहे और फूले-फले  है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाता हूँ भारत का रहने वाला हूँ  भारत की बात सुनाता हूँ  काले-गोरे का भेद नहीं  हर दिल से हमारा नाता है  कुछ और न आता हो हमको  हमें प्यार निभाना आता है  जिसे मान चुकी सारी दुनिया  मैं बात वो ही दोहराता हूँ  भारत का रहने... जीते हो किसी ने देश तो क्या हमने तो दिलों को जीता है  जहाँ राम अभी तक है नर में  नारी में अभी तक सीता है  इतने पावन हैं लोग जहाँ  मैं नित-नित शीश झुकात

[Patriotic Songs] Hum Kashmir Na Denge हम कश्मीर न देंगे by Rafi

Singer: Mohammad Rafi Ji Film: Johar In Kashmir Hum Kashmir Na Denge Lyrics in Hindi जन्नत की तस्वीर ना देगे हाथो मे किसी गैर के तक़दीर ना देगे कश्मीर है भारत का कश्मीर ना देगे धमकी से किसी ज़ुल्म की हम दर नही सकते समझौता किसी देश से हम कर नही सकते क्या छलेगा तू फूट यह घर है कबीर का झगडा नही हो सकता है तुलसी से मीर का जो फूल चमन का है चमन मे ही खिलेगा अब्दुल ही अपने देश पर मर मिटेगा लुटाने कभी आज़ादी की जागीर ना देगे कश्मीर है भारत का... परदेस से तूने हथियार मंगवाए कलौर से नेट सेबरजेट गिराए हथियारो से कर सकता नही दिल पे तू क़ब्ज़ा ताक़त से बड़ा देश की किदामत का है जज्बा गद्दार है वह हिंद का जो प्यार तुझे दे वह अमन का दुश्मन है जो हथियार तुझे दे दीवाने के हम हाथ मे कश्मीर ना देगे. Hum Kashmir Na Denge Youtube Video Link: Click Here " जय हिन्द "

National Song of INDIA - वन्दे मातरम (Vande Matram)

Image
After a long long 200 years struggle for independent rule, India got freedom from British rule on 15th August in 1947 . Independence struggles of India and its freedom fighter were associated with some patriotic songs which after independence got due recognition in Indian constitution and in every Indian heart. One such song is “वन्दे मातरम” (Vande Matram – “I bow to thee, Mother”) . From this song, the first two stanza are recognized as the national song of India and holds the equal status as of the national anthem of India. In 2002, BBC World Service conducted an international poll to choose ten most famous songs of all time. Around 7000 songs were selected from all over the world. Vande Mataram, from the movie Anand Math, was ranked second. Vande Matram was written by Bankim Chandra Chattopadhyay in 1882. It was written in Bengali and Sanskrit. Let me show you the script of the song. The script is given in Sanskrit, romanized Sanskrit and its translation in English. Devanag